रोज की तरह अनिवेश अपनी डायरी मैं कुछ लिख रहा था। वो थोड़ी देर सोचता है,फिर अपनी मुट्ठियां भींच के एक लंबी सांस लेता और वापस अपने काम मैं लग जाता है। तभी अचानक सीढ़ियों पे से किसी के ऊपर आने की आवाज आती है। ये रुद्र है, अनीवेश का बेटा जोकि लगभग 25 साल का नौजवान लड़का है, वो आके अपने पिता के सामने खड़ा हो जाता है और पूछता है