Karnpisaachini Horror Story

A series of horror story of karnpisaachini and Know see is  Boon or curse

Horror Story

रोज की तरह अनिवेश अपनी डायरी मैं कुछ लिख रहा था। वो थोड़ी देर सोचता है,फिर अपनी मुट्ठियां भींच के एक लंबी सांस लेता और वापस अपने काम मैं लग जाता है। तभी अचानक सीढ़ियों पे से किसी के ऊपर आने की आवाज आती है। ये रुद्र है, अनीवेश का बेटा जोकि लगभग 25 साल का नौजवान लड़का है, वो आके अपने पिता के सामने खड़ा हो जाता है और पूछता है